आप नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्याओं से जुड़े मामले पर चिट्ठी लिखी है। इसके लिए आतिशी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बयान को भी आधार बनाया गया है। हालांकि इस मामले पर मंत्री का पलटवार भी सामने आया है। बॉर्डर की सुरक्षा और घुसपैठियों को लेकर आप नेता और संयोजक अरविंद केजरीवाल के द्वारा भी बयान दिया गया है। आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा…
केंद्र सरकार ने दिल्लीवासियों का छीना हक
सीएम आतिशी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने बिना किसी जानकारी के दिल्ली में बड़ी संख्या में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाया, जबकि दिल्ली सरकार और जनता को इस मामले से पूरी तरह अंजान रखा गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट का हवाला दिया। आतिशी ने कहा कि कैसे जानबूझकर भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाया गया और बक्करवाला के EWS फ्लैट्स, जो दिल्ली के गरीबों के लिए थे, उसमें रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाकर दिल्ली के लोगों से उनका हक छीना गया।
केजरीवाल दिल्ली के लोगों को गुमराह कर रहे
इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पलटवार भी किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि झूठ के सहारे केजरीवाल बेचारे! उन्होंने लिखा कि जब से दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान शुरू हुआ है तब से पनाह देने वालों का दर्द और बढ़ गया है। अवैध रोहिंग्या बस्ती में मुफ़्त बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं के साथ घुसपैठियों को 10000 रुपए देने वाले केजरीवाल जी एक बार फिर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं।
क्या देश की सुरक्षा राज्य की जिम्मेदारी नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने देश में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले पर विपक्ष द्वारा लगाए गए सवालों पर बीते दिनों जवाब देते हुए कहा था कि आप हम पर आरोप मढ़ रहे हैं। 96 फीसदी सीमाओं पर बाड़ लगाने का काम(फैंसिंग) हो चुका है। इसके बाद शाह ने जोर देते हुए कहा था क्या देश की सुरक्षा राज्य की जिम्मेदारी नहीं है? इस पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी जिम्मेदार होम मिनिस्टर इस किस्म का बयान नहीं देगा।
ये लोग बंगाल से असम और दिल्ली कैसे पहुंच रहे
केजरीवाल ने कहा कि इंडो बांग्लादेश बॉर्डर 4000 किलोमीटर लंबा है, उसमें से 1000 किमी. बिना बाड़ के है। मगर रोहिंग्या बांग्लादेशियों का भारत में हर तरफ से घुसना हो रहा है। ये लोग बाड़ लगी सीमा पर दो तख्ते लगाकर आ जाते हैं। इस पर केजरीवाल ने केंद्र से सवाल करते हुए कहा क्या भारत सरकार इस बात को एक्सेप्ट कर रही है कि आप देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में नाकामयाब हैं। पहली बात तो ये लोग बॉर्डर क्रॉस कैसे कर रहे हैं और दूसरी चीज ये लोग बंगाल से असम और दिल्ली कैसे पहुंच रहे हैं।