---Advertisement---

पिता से लिया 25 लाख कर्ज, फिर पत्नी के खाते में कहां से आए 2.12 करोड़? मंगल पांडेय से प्रशांत किशोर

---Advertisement---

जनसुराज पार्टी के नेता और संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मंत्री मंगल पांडेय पर बड़ा आरोप लगाया। मंगल पांडेय कहते हैं कि उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए अपने पिता दिलीप जैसवाल से 25 लाख रुपये कर्ज लिया, लेकिन उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपये हैं।

पीके ने चेतावनी देते हुए कहा- आपकी पत्नी के अकाउंट में इतना पैसा कहां से आया। अगर आया तो इसे घोषित क्यों नहीं किया? मंगल पांडेय अगर इसे घोषित नहीं बताएंगे, तो हम बताएंगे कि ये पैसा कहां से और किन खातों के जरिए आया है।

पीके ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अकाउंट नंबर जारी करते हुए बताया- ये पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर (1499000141819) है। ये अकाउंट मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय जी के नाम पर है।

पीके ने दावा करते हुए कहा, इस अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपया जमा किया गया है। ये रुपये 2019-20 में जमा किया गया है। इसका कोई प्रमाण नहीं है कि ये रुपया कहां से आया है।

ये भी पढ़ें- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैट्रिक फेल, हत्या के आरोप में गए जेल; प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

पीके ने सवाल किया, मंगल पांडे जी बता दें कि अगर आपके पास फ्लैट खरीदने के लिए 25 लाख रुपये नहीं था, जो कि आपने अपने पिता दिलीप जैसवाल जी से कर्ज लिए, तो फिर आपकी पत्नी के अकाउंट में इतना रुपया कहां से आया। अगर आया तो इसे घोषित क्यों नहीं किया।

पीके ने चेतावनी देते हुए कहा- अभी उनको इतने पर छोड़ रहे हैं। अभी से मान लें कि ये 2 करोड़ 12 लाख रुपया कहां से आया है, अगर नहीं मानेंगे तो ये भी उनको बताया जाएगा कि ये 2 करोड़ 12 लाख रुपया कहां से और किन खातों के जरिए आया है।

वर्तमान में मंगल पांडे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के तौर में कार्य करते हैं। उन्होंने 2013 से 2017 तक बिहार भाजपा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment