---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमला में अब तक 28 की मौत; मोदी की दो टूक, गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे

---Advertisement---

जम्मू कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में आज मंगलवार को आतंकी हमला हुआ। इसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। दो दिवसीय विदेश दौरे पर सऊदी अरब गए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमला के गुनहगार बख्शे नहीं जाएगें।

मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर फैल रहीं वीडियो के मुताबिक छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों से आतंकवादियों ने पहले नाम पूछा और फिर अंधाधुंध फायरिंग करके फरार हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

चरमपंथियों ने टूरिस्ट सहित आम नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये इटली और इजराइल के निवासी हैं। इसके अलावा अन्य पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों से हैं।

यह खबर भी पढ़ें-  मुर्शिदाबाद हिंसा: बंगाल में फिर उठी राष्ट्रपति शासन की मांग, जानिए क्या कहता है संविधान?

आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुःख जताया है। मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ । प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस जघन्य हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।

हमले के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुुंच गए हैं। श्रीनगर में उन्होंने सेना और सुरक्षा बलों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहें।

दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब गए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा बीच में छोड़कर वापस आने की खबर सामने आ रही है। सरकारी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी आज रात को ही वापस लौटेंगे और केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में शामिल होंगे। विदित हो की पीएम मोदी 2 दिनों की राजकीय यात्रा पर सऊदी अरब के जेद्दा शहर गए थे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment