---Advertisement---

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लिए ये बड़े फैसले

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लिए ये बड़े फैसले
---Advertisement---

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में वापसी की है। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर सोमवार को शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े फैसले भी लिए। इससे पूरी दुनिया में बदलाव देखने को मिलेंगे। इन फैसलों में पेरिस जलवायु समझौते, डब्ल्यूएचओ, सजा माफी, सीमा और इमिग्रेशन जैसे मुद्दे शामिल हैं।

पेरिस जलवायु समझौते से आए बाहर
ट्रंप ने बढ़ते वैश्विक तापमान को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। आपको बता दें कि ट्रंप इससे पहले साल 2017 में भी ऐसा कर चुके हैं, लेकिन बाइडेन सरकार के आने के बाद अमेरिका पेरिस समझौते से दोबारा जुड़ा था।

कैपिटल हिल हिंसा की गिरफ्तारियां हुईं माफ
साल 2021 में अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा हुई थी। इसमें ट्रंप के करीब 1500 समर्थकों को सजा दी गई थी। इन लोगों पर अधिकारियों पर मारपीट करने, रास्ता रोकने जैसे कई मामलों में केस दर्ज थे। अब ट्रंप ने इन सभी लोगों की सजा को माफ कर दिया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने की तैयारी
ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटाने के लिए कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ से हटने का आदेश पारित किया था। उन्होंने कोविड के दौरान ऐसा किया था, लेकिन फिर बाइडेन सरकार के आने के बाद ट्रंप के फैसले को बदल दिया था।

सीमा पर लगाई इमरजेंसी
ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल घोषित करने के निर्देश पर दस्तखत कर दिए हैं। ट्रंप ने सेना को आदेश दिया है कि वह सीमाओं को सील कर दे। इसके लिए उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाकों से देश में अवैध ड्रग्स लाया-ले जाया जा रहा है। इसके साथ ही मानव तस्करी का भी मुद्दा बना हुआ है।

ड्रग तस्करों को आतंकवादी घोषित किया
राष्ट्रपति ने कई समूहों और गिरोह को आतंकवाद से जुड़ी सूची में शामिल कर दिया है। ट्रंप ने उस निर्देश पर भी दस्तखत किए हैं, जिसमें ड्रग्स कार्टेल्स और इंटरनेशनल गिरोहों को विदेश आतंकवादी संगठन के तौर पर दर्जा दिया गया है।

मेक्सिको सीमा पर फिर दीवार बनाने के आदेश
अमेरिका की दक्षिणी सीमा को एक बार फिर बंद करने की कोशिश करते हुए अधिकारियों को आदेश दिया है कि दक्षिण सीमा (मैक्सिको की सीमा) पर अतिरिक्त बैरियर का निर्माण करें। बताया गया है कि हालांकि ये निर्देश अभी एग्जीक्यूटिव नहीं है। इसलिए इसके धरातल पर लागू करने से जुड़ी अस्पष्टताएं बनी हुई हैं।

टिकटॉक पर बैन फिलहाल के लिए टला
चीनी कंपनी टिकटॉक के अमेरिका में प्रतिबंधित करने वाले कानून पर भी दस्तखत किए हैं। हालांकि अभी टिकटॉक पर बैन टल गया है, लेकिन महज 75 दिनों के लिए। आपको बता दें कि टिकटॉक ने ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अपनी सेवाएं अमेरिका में बंद कर दी थीं, लेकिन ट्रंप के इस फैसले के बाद कंपनी ने दोबारा अपनी सेवाओं को बहाल कर दिया है।

एलॉन मस्क हो सकते हैं खास विभाग के अगुवाकार
इस चुनाव में एलोन मस्क ट्रंप के काफी करीबी रहे हैं। मस्क ने चुनाव में ट्रंप का खुलकर साथ दिया था। ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट एफिशिएंसी बनाने से जुड़े निर्देश पर भी दस्तखत किए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नया विभाग सरकारी खर्चों को कम करने से जुड़े सुझाव दिया करेगा और इसकी अगुवाई एलॉन मस्क करेंगे।

अमेरिका में होंगे केवल दो जेंडर
ट्रंप के इस आदेश से पूरी दुनिया हैरान है। ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के जरिए घोषणा की है कि अब अमेरिका में केवल दो ही जेंडर होंगे। केवल पुरुषों और महिलाओं को ही मान्यता मिलेगी।

मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने की बात
ट्रंप ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने का आदेश दिया है।


ये लेख भी पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप का फैसला: WHO से बाहर हुआ अमेरिका; जानिए वजहें और संगठन के योगदान

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लिए ये बड़े फैसले
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही लिए ये बड़े फैसले

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) से बाहर आने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप अपने पहले कार्यकाल(2017-21) के दौरान भी ऐसी घोषणा कर चुके थे, लेकिन बाइडेन सरकार ने ट्रंप के फैसले को उलट दिया था। मगर अब एक बार फिर ट्रंप ने वही कदम उठाते हुए अमेरिका द्वारा WHO को मुहैया कराई जाने वाली फंडिंग और अन्य मदद को रोक दिया है। पूरा लेख पढ़ें।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment