कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए बजट 2025 से राहत की खबर आई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर समेत 36 जीवन रक्षक दवाओं को छूट वाली सूची में शामिल किया है। टैक्स फ्री होने से जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता में सुधार आएगा और लोगों तक पहुंच भी आसान होगी।
सीतारमण ने 36 जीवन रक्षक दवाओं को छूट वाली सूची में शामिल किया है। यानी इन दवाओं को बुनियादी सीमा-शुल्क (बीसीडी) से पूरी तरह छूट प्राप्त मिलेगी। वहीं 6 दवाओं को 5 फीसदी शुल्क वाली सूची में शामिल किया है। इस तरह इन दवाओं पर रियायत दी गई है। बाकी 37 अन्य दवाओं और 13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों को छूट वाली सूची से जोड़ने की बात कही गई है।
बजट भाषण में कहा गया है कि दवा कंपनियों द्वारा चलाए जाने वाले रोगी सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत विशिष्ट औषधियां और दवाएं बीसीडी से पूरी तरह छूट प्राप्त होंगीं, बर्शते कि दवाओं की आपूर्ति रोगियों को निशुल्क की जाए। सरकार की इस पहल से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जुड़ी दवाएं सस्ती हो जाएंगी। कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए एक और ऐलान किया गया है। सरकार अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा प्रदान करेगी।

ये लेख भी पढ़िए
BUDGET 2025: इनकम टैक्स में मिली बड़ी राहत; 12 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया। बजट 2025 में नौकरी पेशा वाले मध्यम वर्ग के लिए खास तोहफा का ऐलान हुआ है। इसमें इनकम टैक्स में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आमदनी पर कोई भी टैक्स ना लगने की घोषणा की गई है।
2024 के बीते बजट में भी टैक्स रिजीम में बदलाव हुए थे। तब 7.75 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो टैक्स की घोषणा हुई थी। आइए इन बदलावों को विस्तार से जानते हैं। पूरी खबर पढ़िए।