उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुसलमानों और हिंदुओं की सुरक्षा से जुड़ा एक बयान सामने आया है। इस पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। आइए जानते हैं क्या है मामला। योगी आदित्यनाथ का ये बयान एएनआई न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान सामने आया है। पॉडकास्ट के दौरान स्मिता प्रकाश ने सीएम से पूछा क्या आपके राज्य में मुसलमान सुरक्षित हैं।
100 हिंदू परिवारों के बीच 1 मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित
इस पर योगी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 100 हिंदू परिवारों के बीच में एक मुस्लिम परिवार सबसे सुरक्षित रहता है। उसको अपने पर्व- त्योहारों को, उसको अपने सभी मजहबी कर्मो को करने के लिए या जिस मत, मजहब, संप्रदाय का होगा उसको अपनी परंपरा के अनुसार धार्मिक मानयता को करने की पूरी स्वतंत्रता होती है।
100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवार सुरक्षित नहीं
लेकिन, 100 मुस्लिम परिवारों के बीच में एक हिंदू की बात तो छोड़िए। 100 मुस्लिम परिवारों के बीच में 50 हिंदू परिवार सुरक्षित रह सकते हैं क्या, नहीं रह सकते हैं। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के उदाहरण देते हुए कहा कि बांग्लादेश आपके सामने उदाहरण है। इसके पहले पाकिस्तान था। योगी आदित्यनाथ ने सवालिया अंदाज में कहा, अफगानिस्तान में क्या हुआ था।
योगी के बयान पर क्या बोले ओवैसी
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी अभी भी बोल रहे हैं कि जहां पर 100 मुसलमान हैं वहां पर 50 हिंदू सुरक्षित नही हैं। हम योगी आदित्यनाथ को ये बोलना चाह रहे हैं कि भारत में ना हिंदुओं को मुसलमानों से खतरा है और ना ही मुसलमानों को हिंदुओं से खतरा है। भारत में अगर हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई को किसी से खतरा है तो RSS और उसके विचार, योगी और मोदी से है।
योगी आदित्यनाथ, यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित
योगी ने इसके बाद कहा कि ये चीजें दिखाती हैं और होशियारी यही है कि कहीं धुआं उठ रहा हो या हमें ठोकर लगे इससे पहले ही हम संभल जाए। तो यही संभलने के लिए बोला जाता है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित है। अगर हिंदू सुरक्षित है तो वह भी सुरक्षित है।