---Advertisement---

पहलगाम आतंकी हमले की विपक्ष ने की कड़ी निंदा, जानिए किस नेता ने क्या कहा?

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का दृश्य
---Advertisement---

पहलगाम में आतंकियों के हमले ने देश में सबको मातम के माहौल में डाल दिया है। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनके नाम पूछ कर उन्हें निशाना बनाया है। सूत्रों की माने तो अबतक 26 लोगों की मौत हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि आधिकारिक संख्या अभी की जा रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में मृतकों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट किया है और यह भी लिखा है कि अबतक आम नागरिकों पर किया गया यह आतंकी हमला सबसे बड़ा है।

कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष मलिकाजुर्न खड़गे ने दिया बयान

इस पर सभी बड़े नेताओं ने शोक प्रकट किया है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह इस हमले की निंदा करते हैं और सीमापार आंतकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा यह एक कायर्तापूर्ण हमला मानवता पर धब्बा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की तरफ से मृतकों और घायलों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हमले की कड़ी निंदा की

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस क्रूर हमले में मारे गये शोकाकुल परिवार वालों के के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा जाहिर की। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा “सरकार को जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।”

अखिलेश मायावती और चंद्रशेखर ने भी जताई अपनी संवेदनाएं

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर से आये आतंकी हमले की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। उन्होनें केंद्र सरकार से मांग की है कि वह जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर,  सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है। सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी। उन्होनें घायलों को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने की भी मांग की।

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला में अब तक 28 की मौत; मोदी की दो टूक, गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवती ने भी इस क्रूर आंतकी हमले की निंदा की है। मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। वहीं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी इस आतंकी हमले को अमानवीय और कायरतापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि वह मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ इस दुख की घड़ी में एकजुट खड़े हैं। भारत में आतंकवाद के लिए कोई भी जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़े रहें।

एमके स्टालिन ने आतंकी हमले में तमिलनाडु के पीड़ितों के लिए दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर से की बात

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने अपने एक्स के पोस्ट में लिखा कि इस बर्बर कृत्य में कई निर्दोष पर्यटकों की जाने गयी हैं। मृतकों के परिजनों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ की पीड़ितों में तमिलनाडु के भी लोग थे। उन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ समन्वय करने और प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा की वह पीड़ितों के साथ खड़े हैं और मृतकों के प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और कहा कि वह घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करेंगे।

ममता बनर्जी ने की पीड़ित के परिजनों से बात

जम्मू-कश्मीर के पलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में पीड़ितों के परिवारों के प्रति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी संवेदना जातायी हैं। उन्हें जब यह मालूम हुआ की पीड़ितों में से एक, श्री बितान अधिकारी, पश्चिम बंगाल से हैं, तो उन्होंने उनकी पत्नी से फोन पर बात की है। उन्होंने अपन एक्स पर लिखा कि “इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है, लेकिन मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि मेरी सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है”।

यह भी पढ़ें: BJP ने शेयर की पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी Ghibli इमेज; एक्स पर शुरू हुआ डिजिटल वॉर

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment