14 साल की उम्र में बच्चे जहाँ गली, मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहे होते हैं वहीं वैभव सूर्यवंशी ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग में इतिहास रच दिया। मात्र 15 बॉल में ताबड़तोड़ शतक लगा के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वैभव सूर्यवंशी शतक की सूची में सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज़ शतक लगया है। उनसे तेज़ क्रिस गेल ने 30 बॉल में शतक जड़ा था। वैभव से पहले ये रिकॉर्ड भारत के यूसुफ पठान पर था, उन्होंने 37 बॉल में शतक लगया था।
वैभव सूर्यवंशी ऑक्शन से थे चर्चा में
आईपीएल ऑक्शन से ही 14 वर्ष के वैभव सूर्यावंशी चर्चा में थे। सूर्यावंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। राजस्थान ने इन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय किसी ने भी नहीं सोचा था कि मात्र 14 साल का लड़का सिराज, ईशांत और राशिद जैसे दिग्गज गेदबाजों को डोमिनेट करेगा।
वैभव अपने शतक का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। वो स्टार स्पोर्ट को इंटरव्यू में बतातें हैं कि वो क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए हफ्ते में 4 दिन समस्तीपुर से पटना जाते थे। उनकी माँ रात में 11 बजे सो कर 2 बजे उठती थी और उनके पिता उनके साथ पटना जय करते थे। बता दें समस्तीपुर से पटना के सफर लगभग 3 घंटे लंबा है। दिन में 6 घंटे सफर करना और 6 घंटे की ही क्रिकेट प्रैक्टिस, उनके और उनके परिवार का क्रिकेट के प्रति जुनून को दिखता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या बैन के कारण बाहर
सबसे छोटे खिलाड़ी जिन्हें मिला प्लेयर ऑफ द मैच
वैभव सूर्यवंशी प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले आईपीएल के इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। बता दें कि धोनी प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी हैं। वैभव बताते हैं कि यशस्वी जैसवाल ने पूरी पारी में उनको बहुत गाइड किया। पिच के दूसरी तरफ रह कर जैसवाल उन्हें प्रेरित करते रहे।
बिहार के सीएम ने दिए 10 लाख रुपये
बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी की मनोरंजन पारी से केवल खिलाड़ी जगत ही नहीं गदगद हैं राजनेता भी उनके मुरीद हो गए हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी उनकी कामियाबी से काफी खुश नजर आए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया है।
नीतीश कुमार ने फ़ोन कर के वैभव को बधाईयाँ दी कि वैभव अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। उनपर सभी को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कृतिमान रचे और देश का नाम रोशन करे।
जब भी आईपीएल में युवा खिलाड़ियों की चर्चा होगी तब हर कोई वैभव सूर्यावंशी की चर्चा ज़रूर करेगा। आने वाले समय में हर युवा वैभव जैसा काम करना चेहगा।
यह भी पढ़ें: नारीवादी माँ की स्वतंत्र पहचान और पितृसत्तात्मक बेटे की दास्तां सुनाता मानव कौल का नाटक ‘त्रासदी’