“ये महिनो रो छटो केस है और एक भी ना मिलरो है। वैसे आप लोग भाइयों ने ना उड़तो तीर पकड़ो है और घुसो किसकी … में है, आपकी।” फिल्म का नाम ‘स्टोलन’, पहला ही सीन बच्चा चोरी होने का। पुलिस वाला ऊपर लिखे डायलॉग को बच्चा बचाने में जुटे गौतम नामक किरदार से कहता है।
मॉब लिंचिंग और लूट-खसूट
दरअसल पूरी फिल्म, पहले सीन में चोरी हुए बच्चे को बचाने में गुजरती है। इसमें बच्चे की मां की मदद कर रहे दोनों भाई, रमन और गौतम मॉब लिंचिंग समेत पुलिस के लूट-खसोट वाले नेचर का शिकार होते हैं। देखिए ट्रेलर।
दांव पर लग गई जिन्दगी
हालत इतनी खराब कि दोनों की जिन्दगी तक दांव पर लग जाती है। सवाल उठने लगता है कि ये बचेंगे भी या नहीं। इस बीच बड़े बाई गौतम से अनजाने में संगीन जुर्म भी हो जाता है, जिसे पुलिस किस अंदाज में हैंडल करती है- पुलिस की सच्चाई को दिखाता है।
अंत तक बरकरार रहे सवाल
कहानी अपनी गति से भागती है, बच्चा मिलेगा या नहीं वाला सवाल अंत तक बरकरार रहता है। इसके अलावा भी कई सवाल सामने आते हैं- क्या बच्चे की मां ने ही अपना बच्चा चोरी करवाया है, क्या दोनों भाई घर जिंदा पहुंच पाएंगे या नहीं… इस तरह अंत तक सस्पेंस बरकरार रखा है।
इसे भी पढ़िए- TVF Metropolitan Review: बड़े शहर की छोटी पर ज़रूरी समस्याएँ को दिखाती सीरीज
स्क्रिप्टिंग और एक्टिंग का हाल
करण तेजपाल का निर्देशन और लेखन अच्छा रहा। हालांकि स्क्रिप्ट में कुछ बातें मिसिंग लगीं, जैसे- अंत को हड़बड़ाहट और जल्दबाजी में निपटा दिया गया हो। बच्चा चोरी होने की वजह पर समय दिया जा सकता था, क्योंकि उठाई गई समस्या मॉब लिंचिंग और पुलिस द्वारा रिश्वत लेने जैसी ही घातक है। फिल्म का ड्युरेशन बढ़ाकर इसे समेटा जा सकता था।
किरदारों ने कितना किया कमाल
बाकी स्क्रिप्ट को मजबूती से गौतम (अभिषेक बनर्जी), रमन और जुंपा(मिया मेलजर)के जरिए उतारा गया है। तीनों ने उम्दा परफॉर्म किया। चाहें भीड़ के हमलों के दौरान तीनों की एक्टिंग हो या जान बचाकर भागना, पुलिसवालों और गौतम की चिटचैट हो या फिर संगीन क्राइम हो जाने के बाद की खामोशी अभिषेक बनर्जी समेत तीनों ने अच्छा किया है।
फिल्म देखें या नहीं
फिल्म को उठाई गई समस्या के लिहाज से देखा जा सकता है- मसलन बच्चा चोरी, मॉब लिंचिंग और पुलिस द्वारा क्राइम को डील करने के तरीकों को लेकर। इन पैमानों पर फिल्म न्याय करती दिख जाएगी। हालांकि इन समस्याओं को गहराई से दिखाने में चूक गई है। आप 90 मिनट वाली इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।