---Advertisement---

इरफान ने दिया था अनुराग को ‘मेट्रो इन दिनों’ का आईडिया

---Advertisement---

4 जुलाई को सिनेमाघरों में Anurag Basu की 2007 में आई फिल्म ‘Life In A Metro’ की सीक्वल फिल्म ‘Metro In Dino’ आ रही है। ये एक एंथोलॉजी फिल्म है। अनुराग ने न्यूज़18 को इंट्रव्यू में बताया कि इस फिल्म को बनाने का आईडिया उन्हें Irfan Khan ने दिया था। 2017 में खबर भी आई थी कि इरफान ‘लाइफ इन ए मेट्रो 2’ में काम करने वाले हैं।

अनुराग इंट्रव्यू में बताते हैं कि

“Jagga Jasoos के बाद इरफान और मैं एक दिन बात कर रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा ‘मेट्रो 2′ बनाते हैं।”

ये भी पढ़ें: हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी से फैन्स खुश

अनुराग बताते हैं कि उन्होंने मुझसे मेट्रो के सीक्वल की बात लाइफ इन ए मेट्रो’ के तुरंत बाद नहीं की थी। उसके काफी समय बाद ‘जग्गा जासूस’ के बनने के बाद की थी। अनुराग ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ अपने समय से आगे कि फिल्म है। फिल्म में इरफान और Konkona Sen ऑनलाइन डेटिंग साइट से मिलते हैं जो उस समय काफी नया कांसेप्ट था। पर अभी ये सब आम हो गया है।

अनुराग आगे कहते हैं कि

“10 साल पहले मैंने इरफान को कहा मेरे पास बताने के लिए कोई कहानी नहीं है। पर कुछ साल बाद, मैंने सोचा क्यों नहीं। यह एक नई कहानी है क्योंकि मेट्रो में रहने वाले लोग तब से बदल गए हैं, जैसे उनके सपने और आकांक्षाएँ। केवल मूल समस्या वही है। हम सभी अभी भी खुशी की तलाश में हैं, हालाँकि ऐसा करने के हमारे तरीके बदल गए हैं।”

ये भी पढ़ें: दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में सलमान की सुल्तान का तोड़ा रिकॉर्ड

अनुराग आगे कहते हैं कि

“जब मैंने पहली फिल्म बनाई, तो डर था कि ये चलेगी भी या नहीं लेकिन फिर इसमें मजा आने लगा। ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के बाद मैंने ‘लूडो’ जैसी फिल्म बनाई’।”

उन्होंने ये भी माना कि शायद ‘मेट्रो…इन दिनों’ इस तरह की उनकी आखिरी फिल्म हो, लेकिन पूरी तरह मना भी नहीं किया।

‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ऑडियंस में आज भी चर्चा में रहती है। इसके गाने अभी भी लोग खूब पसन्द करते हैं। इस फिल्म से जुड़े दो बड़े कलाकर इरफान और KK (गायक) अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसके बारे में बताते हुए अनुराग ने ‘मेट्रो इन दिनों’ को इरफान और केके के लिए श्रद्धांजली बताया है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment