ये भी पढ़े: कुली: रिलीज वाले दिन ही रजनीकांत की फिल्म बनाएगी नया रिकॉर्ड
‘Kantara ‘ ब्लॉकबस्टर रही थी। केवल साउथ में ही नहीं हिन्दी पट्टी राज्यों में भी इसको जनता ने खूब पसंद किया था। इसलिए लोग इसके प्रीक्वल का इंतज़ार कर रहे हैं। ट्रेंड को देख कर लग रहा है कि ‘Kantara Chapter 1’ भी सुपर हिट होंगी। इसके चलते ऋषभ ने भी अपनी फीस बड़ा ली है।
फीस बढ़ाने का एक कारण उनके कंधों पर होने वाली जिम्मेदारी भी हैं। वो पिछले पार्ट की तरह इस बार भी डायरेक्ट, एक्टर और लेखक तीनों ही भूमिका निभा रहे हैं। कोइमोई कि रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ ने इस बार ‘Kantara Chapter 1’ के लिए 100 करोड़ की भारी फीस चार्ज की है। पहले पार्ट में ली गई फीस की तुलना में लगभग ये 2400 फीसदी ज्यादा है।
100 करोड़ की फीस मिलने से वो देश के हाइएस्ट पेड एक्टर्स की सूची में शामिल हो जाएंगे। इंटरेस्टिंग बात तो ये है कि उनको ‘Kantara Chapter 1’ की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में शेयर भी मिलेगा। शेयर कितना होने वाला है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। अनुमान है अगर फिल्म सुपर हिट रही तो ‘Kantara Chapter 1’ के प्रॉफिट में से ऋषभ को कम से कम 5 करोड़ तो मिल ही जायेगा।
ये भी पढ़े: इरफान ने दिया था अनुराग को ‘मेट्रो इन दिनों’ का आईडिया
‘Kantara Chapter 1’ को इसी साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। ऋषभ पिछले तीन सालों से फिल्म पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को होम्बले फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म के साथ Shree ram Raghavan की ‘इक्कीस’ भी रिलीज़ होने वाली है।