---Advertisement---

निमिषा प्रिया: केरल की नर्स को यमन में क्यों मिलेगी फांसी? जुर्म से सजा तक की पूरी कहानी

---Advertisement---

केरल की एक नर्स, निमिषा प्रिया को यमन की अदालत ने हत्या के मामले में मौत की सजा (फांसी) सुनाई है। यह मामला वर्ष 2017 का है, जब निमिषा ने यमन में तलाल अब्दो महदी नाम के एक स्थानीय नागरिक की हत्या कर दी थी।

कौन हैं केरल की नर्स निमिषा प्रिया ?
1989 में जन्मी निमिषा केरल के पलक्कड़ ज़िले के कोल्लेंगोड की निवासी हैं। उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई की, लेकिन भारत में नौकरी न मिलने के कारण, 2008 में बेहतर अवसर तलाशते हुए यमन चली गईं ।

2011 में यमन पहुंचीं, सरकारी अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने लगीं। 2014 में पति और बेटी भारत लौट आईं, जबकि निमिषा ने यमन में ही रहने और सपने पूरे करने का निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़ें- भारत को बताया चालाक दुश्मन, दी युद्ध की धमकी; ऑपरेशन सिंदूर पर पाक पीएम शहबाज शरीफ

निमिषा प्रिया ने क्या गुनाह किया था?
निमिषा पर आरोप है कि उन्होंने यमन में एक मेडिकल क्लिनिक चलाने के दौरान अपने बिजनेस पार्टनर और कथित तौर पर उन्हें प्रताड़ित कर रहे यमनी नागरिक तलाल महदी को नींद की दवा देकर बेहोश किया, फिर गला रेतकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव के टुकड़े कर प्लास्टिक बैग में भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। यह घटना सना (यमन की राजधानी) में हुई थी। शव कुछ ही समय बाद बरामद हो गया और पुलिस ने निमिषा को गिरफ्तार कर लिया।

निमिषा प्रिया ने अपनी सफाई में क्या कहा?
निमिषा ने अदालत में और मीडिया के माध्यम से यह दलील दी कि तलाल महदी उसका उत्पीड़न कर रहा था। उसने निमिषा का पासपोर्ट जब्त कर लिया था, जिससे वह भारत लौट नहीं पा रही थी।

तलाल उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। निमिषा का दावा है कि उसने यह सब आत्मरक्षा में किया, और उसका मकसद हत्या नहीं था।

ये खबर भी पढ़िए- बिहार में पॉक्सो केस और बदहाल स्वास्थ्य सुविधाएं: इलाज की आस में 10 वर्षीय रेप पीड़िता की मौत

निमिषा की गिरफ्तारी और अदालत का फैसला
अगस्त 2017 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। 2020 में यमन की निचली अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई, जिसे 2023 में सुप्रीम कोर्ट के समान उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा

यमन की अदालत ने इसे पूर्व नियोजित हत्या माना है। शव को ठिकाने लगाने की कोशिश और दवा देकर हत्या को क्रूर और सोची-समझी साजिश बताया गया।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment