बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची संशोधन का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके विरोध में विपक्ष ने बिहार बंद का ऐलान किया था। इस दौरान सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ते समय धक्का-मुक्की की घटना सामने आई। राजनीतिक सुर्खियां बटोर रहा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पप्पू और कन्हैया को गाड़ी पर चढ़ने से रोका
दरअसल बिहार बंद के विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी गाड़ी पर सवार होकर ईसी के ऑफिस में जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित विपक्ष के तमाम नेता मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें- निमिषा प्रिया: केरल की नर्स को यमन में क्यों मिलेगी फांसी? जुर्म से सजा तक की पूरी कहानी
इसे देखते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और सांसद पप्पू यादव ने भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें चढ़ने से रोका और नीचे उतार दिया। इसके बाद वो लगातार गाड़ी के पीछे-पीछे चलते रहे।
बाकी सबके लिए खुला रहा रास्ता
गाड़ी पर न चढ़ने देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई देता है कि गाड़ी पर कई अन्य लोग चढ़ते हैं, जिन्हें सुरक्षा के जवान जाने देते हैं, जबकि पप्पू यादव ऊपर चढ़ने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोकते हुए सीढ़ियों से नीचे कर दिया जाता है। देखिए वायरल वीडियो।
ये खबर भी पढ़ें- ‘Kantara Chapter 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने बढ़ाई 2400% फीस, मिलेंगे 100 करोड़; ऐसे और बढ़ेगी कमाई
एक लाख बार भी अपमानित होना मंजूर, पप्पू यादव
इस मामले में पप्पू यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा- वहां सभी दल का एक एक नेता मौजूद था, नाम नहीं था, तो ये कौन सा अपमान हो गया। जनता से बड़ा कोई कुछ नहीं होता। एक बार नहीं, एक लाख बार भी अपमानित होना मंजूर है।
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा- ये सब हम नहीं जानते हैं। हमको कोई लेना देना नहीं है, किसका इशारा किसकी चित किसकी पट… हमारा अर्जुन की तरह लक्ष्य है, चुनाव आयोग और बिहारी पर जो हमला हुआ उसको बचाना। गरीब पर जो हमला हुआ उसको बचाना।