बिहार की चुनावी राजनीति से एक मुद्दा उछला, जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं। मामला है, पीएम मोदी की मां को कांग्रेस की यात्रा के दौरान गाली देने का आरोप। इस मामले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने स्वयं अपने माता-पिता का अपमान किया है। आखिर कन्हैया ने ऐसा क्यों कहा?
PM मोदी स्वयं अपने माता-पिता का अपमान कर रहे
बिहार तक के इंटरव्यू के दौरान कन्हैया कुमार से पीएम मोदी को गाली देने के आरोप पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा- पीएम मोदी ने खुद ही कहा है कि वो इंसान नहीं, अवतार हैं। जब आप खुद ही कहते हैं कि आप नॉन बायोलॉजिकल हैं।
अवतार हैं, तो आप खुद ही अपने माता-पिता के अस्तित्व को नकारते हैं। कन्हैया कुमार ने आगे कहा, हम तो बायोलॉजिकल हैं। नॉन बायोलॉजिकल कोई कहे अपने आपको, तो वो स्वयं अपने माता-पिता का अपमान कर रहा है।
ये लेख भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के कड़वे बोल, अमित शाह को बताया ‘नालायक गृह मंत्री’- किस बात पर भड़के RJD नेता?
कन्हैया कुमार ने पूछे 3 सवाल
इसके बाद कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया, गाली गलौज की संस्कृति इस देश में पीएम मोदी खुद लेकर आए हैं। ट्वीटर पर पत्रकारों, आपको और हमको जो गाली बकते हैं, पीएम मोदी उन्हें खुद फॉलो करते हैं। जब चुनाव आता है तो विपक्षी दलों पर गाली जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
कन्हैया कुमार बोले मान लेते हैं कि गाली दी गई। मुझे तीन सवालों के जवाब दे दीजिए। कौन सी गाली दी गई? किसने गाली दी? किस कांग्रेस नेता की मौजूदगी में दी गई?
ये लेख भी पढ़ें- भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ लाइव शो में की बदसलूकी
पीएम की मां को गाली देने का मामला
दरअसल कांग्रेस द्वारा इंडी अलायंस के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई थी। यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दी गई। वीडियो सामने आने के बाद एनडीए की तरफ से बिहार बंद भी किया गया। इस घटना को भाजपा की तरफ से भावनात्मक हथियार के तौर पर इस्तेमाल होता भी दिखाई दिया।
वोटर अधिकार यात्रा 16 दिन में 25 जिलों से होकर गुजरी थी। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडी अलायंस के नेताओं की मौजूदगी में निकाली गई इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में मतदाता सूची में कथित हेरफेर, खासकर “स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)” प्रक्रिया के जरिए लाखों मतदाताओं के नाम हटाए जाने के खिलाफ जागरूकता फैलाना था।