बिहार कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां का AI वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में पीएम की दिवंगत मां को मोदी पर गुस्सा करते हुए दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर पीएम की मां को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है।
बिहार कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए AI वीडियो में पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन के कैरेक्टर को दिखाया गया है। पीएम का कैरेक्टर सोने से पहले कहता है- वोट चोरी डन हो गई। अब जाता हूं सोने। अगले सीन में सपने में उनकी मां का कैरेक्टर आता है और कहता है-
“अरे बेटा! पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लंबी लाइनों में खड़ा किया। तूने मेरे पैर धुलने का रील बनवाया। और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। तुम मेरे अपमान के बैनर पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?”
ये लेख भी पढ़ें- PM मोदी स्वयं अपने माता-पिता का अपमान कर रहे, कन्हैया कुमार ने बताया कैसे? 3 सवाल भी पूछे
इतना कहने के बाद पीएम के किरदार को चौंकते हुए उठते दिखाया गया है। बिहार कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए इस AI वीडियो पर भाजपा के एक्स हेंडल से जवाब देते हुए कहा गया–
“पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी को कांग्रेस-RJD के मंच से गालियां दी गई। अब उनकी मां का वीडियो बनाकर अपमान किया जा रहा है। कुछ तो शर्म करो कांग्रेस वालों, और कितना नीचे गिरोगे?”
आपको बताते चलें कि इससे पहले पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला सामने आया था। कांग्रेस द्वारा इंडी अलायंस के साथ निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दी गई थी। वीडियो सामने आने के बाद एनडीए की तरफ से बिहार बंद भी किया गया था।