---Advertisement---

Godfather Movie Review: कब हो रही है इंडिया में रि-रिलीज़!

Godfather
---Advertisement---

जब भी कभी किसी गैंगस्टर फ़िल्म की चर्चा होती है तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम Godfather का आता है। Godfather उन फ़िल्मों में से एक हैं जिसने वर्ल्ड सिनमा को बदल कर रख दिया था। आज भी कभी दुनिया में कोई भी फ़िल्ममेकर गैंगस्टर पर आधारित फ़िल्म बनाने की सोचता है, तो उससे Godfather की खूशबू आ ही जाती है। Godfather ने गैंगस्टर फ़िल्मों के लिए एक ऐसा बेंच मार्क सेट कर दिया है जिसको हासिल करने का सपना हर फ़िल्ममेकर का है। कुछ लोगों का तो माना है कि अनुराग कश्यप की Gang of Wasseypur में भी Godfather की झलक है।

आप सोच रहे होंगे कि आज मैं Godfather की चर्चा क्यों कर रहा हूँ। बता दूँ आपको कि PVR ने Godfather की तीनों फ़िल्मों को इंडिया में रि-रिलीज़ करने की Announcement की है। तो मैंने सोचा कि आपको बता दिया जाए कि आपको ये फ़िल्म सिनेमाघरों में देखनी भी चाहिए या नहीं।

क्या है फ़िल्म की कहानी
फ़िल्म की कहानी किसी खूबसूरत कविता से कम नहीं। आप इस फ़िल्म में कुछ यूँ खो जाएँगे कि इसके अलावा आपको कुछ और देखने का मन ही नहीं करेगा।

इस फ़िल्म की कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक किसी खूबसूरत कविता से कम नहीं है। अगर फ़िल्म की शुरुआत को देखा जाए तो वो आनेवाले तुफान से पहले की शांति है। शुरुआत में ही एक सेट पर अलग-अलग दृश्यों को ऐसे जोड़ा गया है कि वो अलग-अलग होते हुए भी एक लगते हैं और पर्दे पर दिखने वाला रोचक इंसिटेंड आपको इस क़दर से जकड़ेगा की आप खुद को Godfather की दुनिया में महसूस करेंगे।

ये भी पढ़े: ‘Kantara Chapter 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने बढ़ाई 2400% फीस, मिलेंगे 100 करोड़; ऐसे और बढ़ेगी कमाई

फ़िल्म की कहानी एक इटेलियन-अमेरिकी माफ़िया परिवार की है, जिसका मुखिया Vito Corleone 1945 से 1955 तक पूरे देश में राज करता है। ये वही वक्त है जब विश्व युद्ध दो समाप्त हुआ था। वीटो के तीन बेटे सैंटिनो “सन्नी” कोरलियोन (सबसे बड़ा बेटा), फ्रेडरिको “फ्रेडो” कोरलियोन (मंझला बेटा), माइकल कोरलियोन (सबसे छोटा बेटा) और एक बेटी कॉन्स्टैंज़िया “कोनी” कोरलियोन (बेटी) है। सबसे छोटे बेटे माइकल को छोड़ कर बाकी दोनों बड़े बेटे अपने बाप की तरह गुडाई के धंधे में हैं। माइकल कभी भी माफ़िया का हिस्सा नहीं बनना चाहता है, पर किस्मत का खेल देखें कि माइकल ही इस माफ़िया गैंग को फिर से ज़िन्दा करता है, और उस गैंग का लीडर भी कहलाता है।

खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है
कहानी सुनने में जितनी रोचक लग रही है, उससे कई ज्यादा बेहतरी से निर्देशक Francis Ford Coppola ने पर्दे पर उतारा भी है। हर एक दृश्य में इतनी बारीकी की आप हर दृश्य को जितनी बार देखेंगें उतनी बार कुछ नया पाएँगे। पहले पार्ट में बेटी की शादी के दौरान वीटो का फेवर वाले सीन की बात करें या फिर The Cuban Revolution वाला सीन ही क्यों ना हो। फ़िल्म ट्राइलोजी अपने आप में एक सिनिमेटीक एक्सपीरियंश है। फ़िल्म में माफिया Culture को कुछ ऐसे दिखाया गया है कि आप फ़िल्म देख कर माफिया के अच्छे खासे जानकार बन जाएँगे।

फ़िल्म में दिखाया गया हर क़िरदार अपने आप में ICONIC है। चहाए क़िरदार कितना भी Complex क्यों न हो पर आपको समझ पूरी तरह आएगा। किसी सीन में माइकल गैंगवॉर कर रहा है तो दूसरे ही सीन में आपको उसके अंदर की Humanity दिखाई दे जाएगी।

ये भी पढ़े: इरफान ने दिया था अनुराग को ‘मेट्रो इन दिनों’ का आईडिया

क्यों खास थी एक्टिंग
फ़िल्म के डायलोग तो बेशक आपने सुने ही होंगे। आए दिन इस फ़िल्म के डायलोग मीम में इस्तमाल होते दिखाई देते हैं। डॉन वीटो कोरलियोन का ऑफर वाला डायलोग तो आप या आपके किसी दोस्त ने कभी न कभी किसी को चुपकाया ही होगा। इसके अलावा माइकल का “It’s not personal, it’s strictly business,” और पहले पार्ट का आखरी सीन “Keep your friends close, but your enemies closer” तो इतना फेमस है कि लोग सलाह देते वक्त इसका इस्तेमाल करते हैं।

गली कुचे की मामूली लड़ाई हो या फिर कोई माफिया गैंग का झगड़ा हर कोई Godfather की वाइब देने की कोशिश में इसके डायलोग कहता दिख जाता है। कई बार तो लोग कूल बनने की होड़ में इसके डायलोग को सोशल मीडिया पर छीपकाते दिखते हैं।

फ़िल्म की उपलब्धियाँ
ऐसा नहीं है कि Godfather ने केवल जनता का दिल जीता हो, इस फ़िल्म की ट्राइलोजी ने 9 एकेडमी अवॉर्ड जीते और ट्राइलोजी को 29 एकेडमी नोमिनेशन मिले थे। साथ ही इस फ़िल्म को बड़े बड़े फ़िल्म Institute में पढ़ाने का विषय भी बना दिया गया है।
इंडिया की सबसे बेस्ट गैंगस्टर फ़िल्म Gangs of Wasseypur को भी लोग अक्सर Godfather से Compare करते नज़र आते हैं। कुछ का तो मानना है कि Wasseypur बनाते समय अनुराग कश्यप के दिमाग में कहीं न कहीं Godfather फ़िल्म रही होगी। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Wasseypur को देख कर Godfather की याद आ जाती है; माफिया Culture, Raw action, क़िरदारों की Complexity और बदले की कहानी।

Godfather वर्ल्ड सिनेमा की वो फ़िल्म है जिसको देख कर आप चौकेंगे भी और इसकी तारिफ करे बिना रूक भी नहीं पाएँगए।

ये भी पढ़ें: दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में सलमान की सुल्तान का तोड़ा रिकॉर्ड

कब हो रही Re-release
यूँ तो Godfather को मेरी या किसी और की तारिफ की जरूरत नहींं। पर फिर भी बता दूँ कि इंडिया में Godfather Part 1 12 सितंबर, Godfather Part 2 17 अक्टूबर और Godfather Part 3 17 नवंबर को कुछ चुनिंदा PVR पर रि रिलीज़ हो रही है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment