शनिवार को लखनऊ में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली बवाल पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने कहा- “कर्फ्यू का तुम्हें ऐसा सबक सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी।” सीएम योगी ने पिछली सरकारों को भी निशाने पर लिया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, आपने देखा होगा कल बरेली के अंदर, वो मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। वो ये मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा कि जाम नहीं होगा, कर्फ्यू भी नहीं लगेगा, लेकिन कर्फ्यू का तुम्हें ऐसा सबक सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी। क्या तरीका है यह? आप सिस्टम को ब्लॉक करना चाहते हैं।
योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों के कार्यकाल को याद करते हुए कहा- 2017 के पहले यही होता था। यही प्रवृत्ति थी यूपी के अंदर। हम इस बात को कह सकते हैं कि 17 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। और ऐसे बैरियर को चुन-चुनकर, वह जिस भाषा को समझते थे, उसी प्रकार की भाषा से समझाकर उसकी सजा दिलाने का काम किया है।
दरअसल, बरेली में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के बाद निकाले गए पैदल मार्च में भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी थी। इसमें 10 पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए थे। योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों पर कार्रवाई पर सख्त ऐक्शन लेने के आदेश दिए थे। सीएम के आदेश के बाद मौलाना तौकीर रजा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।