---Advertisement---

क्या ललन सिंह के चहेते निरंजन केशव को जहानाबाद विधानसभा सीट से मिलेगी टिकट?

सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस
---Advertisement---

BIHAR CHUNAV 2025ःः  बिहार में चुनावी बिसात बिछने वाली है। कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता चुनावी टिकट की टकटकी लगाए बैठे हैं। जहानाबाद विस क्षेत्र से एनडीए की ओर से कई नेताओं ने पार्टी से टिकट लेने की बातें की हैं। एनडीए की ओर से बड़ी पार्टी जदयू के बड़े नेता और भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री ललन सिंह के बड़े ही चहेते निरंजन केशव प्रिंस पूरी तरीके से टिकट लेने की जुगाड़ में लगे हुए हैं। वे पिछले कई दिनों से वोटरों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि देखना यह होगा कि जदयू के पाले में यह सीट जाने पर क्या पार्टी इनपर भरोसा जताती है या नहीं!

जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस
सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस

 

बतातें चले कि निरंजन केशव प्रिंस (JDU LEADER NIRANJAN KESHAV PRINCE) पिछले दिनों से जदयू से जुड़े हुए हैं। वे पिछले कुछ सालों से जहानाबाद की जनता के बीच अपनी खासा पहचान बनाए हुए हैं। निरंजन एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी जाने जाते हैं। वे पार्टी में प्रदेश स्तर के सचिव भी हैं। हालांकि इनकी ललन सिंह से खासा नजदीकी होने के कारण ही माना जा रहा है कि वे एनडीए की ओर से जदयू के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि निरंजन केशव प्रिंस नालंदा जिले के निवासी है। साथ ही इलाके में इनकी बड़े ठेकेदार के रुप में पहचान है।

सुदय यादव
राजद विधायक सुदय यादव

गौरतलब हो कि अभी महागठबंधन की ओर से राजद के जहानाबाद विस के विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव विधायक (RJD LEADER KUMAR KRISHNA MOHAN) हैं। इससे पहले जहानाबाद विस क्षेत्र से सुदय यादव (RJD MLA SUDAY YADAV) के दिवंगत पिताजी मुंद्रिका प्रसाद यादव विधायक थे। जनता दल यूनाइटेड की ओर से अभिराम शर्मा भी विधायक रह चुके हैं।  कहा जाता है कि जहानाबाद विस क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है। जहां पर एम -वाई समीकरण बहुत बड़ा फैक्टर माना जाता है। जिस ओर इस समीकरण का झुकाव होता है, उस गठबंधन की ओर के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है। हालांकि सवर्णों के मत को भी कहीं न कहीं बड़ा फैक्टर माना जाता है।।

यह भी पढ़ें- गीता और कृष्ण की कसम खाकर बोले तेजप्रताप यादव- अब कभी नहीं जाएंगे RJD में, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

1 thought on “क्या ललन सिंह के चहेते निरंजन केशव को जहानाबाद विधानसभा सीट से मिलेगी टिकट?”

Leave a Comment