दक्षिण कोरिया में आज रविवार सुबह भयानक प्लेन हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 179 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। घटना मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई जेजू एयर फ्लाइट बैंकॉक से आ रही थी, जिसमें कुल 181 लोग सवार थे। मगर रनवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई और मात्र दो लोगों की जिन्दगी को बचाया जा सका।
लैंडिंग गेयर में खराबी और इमरजेंसी लैंडिंग
बताया गया कि बोइंग 737-800 विमान के लैंडिंग गेयर में समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद प्लेन ने मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी, लेकिन तभी प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय ब्रॉडकास्टर एमबीसी के मुताबिक प्लेन के नीचे उतरने के दौरान पक्षी के टकराने की घटना हुई होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान लैंडिग के दौरान एयरपोर्ट के किनारे बनी दीवारों से टकराया और बहुत तेज आवाज के साथ उसमें भयंकर आग लग गई।
रनवे पर फिसलता विमान और भीषण आग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एमबीसी की वीडियो वायरल हो रही है। उसके मुताबिक रनवे पर प्लेन तेज रफ्तार में आता हुआ दिखाई दे रहा है। देखने पर ऐसा लगता है मानो पायलट का प्लेन से नियंत्रण खत्म हो चुका है। प्लेन धीरे-धीरे घिसटने लगता है और रगड़ खाते निचले हिस्से से काला धुएं का गुबार उठना शुरू हो जाता है और फिर पलक झपकते ही प्लेन से भीषण आग उठती है और तेज धमाके के साथ विमान में भयंकर आग लग जाती है।
32 दमकल गाड़ियां समेत 1560 फायर ब्रिगेड कर्मी तैनात
घटना के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि इस हादसे में कुल 179 लोगों की जान चली गई है। बताया गया कि दमकल की 32 गाड़ियों समेत कई हैलीकॉप्टर ने मिलकर इस आग को बुझाया। इसके लिए करीब 1560 फायर ब्रिगेड कर्मी तैनात थे। इस घटना से पूरी दुनिया के लोग सहम गए हैं, क्योंकि साल के अंतिम दिनों में इस तरह के हादसे से एक बार फिर लोगों के मन में खौफनाक एहसास भर दिए हैं।