नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में 25 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है। मरने वालों की पुष्टि लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल(LNJP) के आपातकालीन अधिकारी ने की है।
यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुआ। यहां यात्रियों में प्रयागराज महाकुंभ की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए मारा-मारी हुई और धक्का-मुक्की में लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते चले गए। इस दौरान कई मासूम बच्चे और औरतें अपने आपको संभाल नहीं पाईं और भीड़ में दबते चले गए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को अनाउंसमेंट के जरिए नियंत्रण करने के लिए लगी रेलवे पुलिस
आपको बताते चलें कि इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में संगम पर्व मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर भगदड़ मची थी। इसमें 30 लोगों की मौत हुई थी। वहां भी भगदड़ से हालात नियंत्रण के बाहर हुए और अफरा-तफरी के बीच कई लोग बैरिकेडिंग तोड़कर एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ गए। इससे 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई थी।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना रात करीब 9 बजे प्लेटफॉर्म के ब्रिज पर सीमा से अधिक भीड़ होने के कारण हुई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर ट्रेन खड़ी थी। जबकि ब्रिज के ऊपर के भारी भीड़ थी, वह भीड़ पुलिस के नियंत्रण के बाहर थी।
। ट्रेन के अंदर प्रवेश करने के लिए भीड़
इस घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि महाकुंभ की ओर जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 में आने के बजाय 16 में आने की घोषणा हुई। जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।
इस घटना पर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गाड़ियों का प्लेटफॉर्म बदलने के बारे में जो खबरें फैल रही हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। कोई ट्रेन न तो रद्द की गई थी और न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था।
प्लेटफॉर्म पर लगी ट्रेन और यात्रियों की भीड़
इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
वहीं, इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मेरी प्रार्थनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। सीएस को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सीएस और सीपी को घटनास्थल पर उपस्थित रहने और राहत कार्यों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं। मैं घटना पर लगातार पर नजर बनाए रखा हूं।
इस हादसे पर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके कहा है कि कई लोगों को मृत अवस्था में LNJP अस्पताल में लाया गया है। हमने उनके परिवारों को सूचित कर दिया है। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हर तरह से खड़े हैं। चांदनी चौक और मटिया महल के हमारे विधायक यहां पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
यहां 15 मृतकों को लाया गया और 2 लोगों को छोड़कर अन्य सभी मृतकों की पहचान हो गई है। कई घायल भी LNJP अस्पताल में लाए गए हैं और सभी का इलाज चल रहा है।
हादसे पर क्या कहा दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने
इस हादसे के बाद दिल्ली रेलवे पुलिस कमिश्नर ने आधिकारिक बयान में रेलवे पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे की ओर से लापरवाही बरती गई है। रेलवे की ओर से हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। देखा जाए तो टिकट जरूरत से ज्यादा बेचे जा रहे थे। अगर इतनी संख्या में टिकट न बेचे जाते तो शायद इतनी भीड़ प्लेटफार्म पर एकत्रित न होती।