---Advertisement---

अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के ट्रेलर ने आते ही मचाया धमाल

---Advertisement---

Ajay Devgn स्टारर Son of Sardaar 2 की अनोउंसीमेंट के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे। जो 11 जुलाई को दर्शकों के सामने आ गया है। अजय पिछली कुछ फिल्मों से सीरियस रोल में दिखाई दे रहे थे पर इस फिल्म के साथ ही अब वो एक बार फिर कॉमेडी रोल में दिखाई देंगे। ट्रेलर देख कर पता लगता है कि इस बार अजय का क़िरदार Jaswinder Singh Randhawa (Jassi) स्कॉटलैंड पहुँच गया है।

ये भी पढ़े: ‘Kantara Chapter 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने बढ़ाई 2400% फीस, मिलेंगे 100 करोड़; ऐसे और बढ़ेगी कमाई

फिल्म की अनोउंसीमेंट के बाद से ही जनता के बीच इसकी अच्छी हाइप बनी हुई हैं। ट्रेलर शुरुआत में ही दर्शकों से सवाल करती है कि ‘जस्सी स्कॉटलैंड में सरवाइव कर पायेगा?’ फिल्म की कहानी 2012 में आई Son of Sardaar की तरह क़िरदारों के बीच एक बड़े झूठ से कंफ्यूसन पैदा करती है। बस फर्क इतना है कि जस्सी पहले पंजाब में अपने अनकहे झूठ को छुपाता है तो जस बार वो स्कॉटलैंड में नई समस्याओं का सामना करेगा।

ये भी पढ़े: रजनीकांत की Coolie में दिखेगा आमिर खान का कैमियो; दुनिया के 100 देशों में रिलीज की तैयारी

बता दें कि सन ऑफ़ सरदार 2 को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय के अलावा रवि किशन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा, डॉली आहलूवालिया, चंकी पांडे और मुकुल देव नज़र आएंगे। ‘सन ऑफ़ सरदार’ में टोनी का क़िरदार निभाने वाले एक्टर मुकुल देव की ये आख़िरी फ़िल्म है। सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि इस फिल्म में पहले पार्ट को तरह संजय दत्त फिर नज़र आएंगे। हालांकि ट्रेलर में वो कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment