---Advertisement---

‘मर्द का दर्द कोई नहीं देखता’- पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी

पवन सिंह और ज्योति
---Advertisement---

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में ज्योति सिंह ने वीडियो के जरिए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुप्पी तोड़ी और अपना पक्ष रखा। आइए जानते हैं इस पूरे मामले की शुरुआत से अब तक क्या हुआ।

क्या है मामला?

पवन सिंह ने 5 मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। साल 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। पवन सिंह ने आरा कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की, तो वहीं ज्योति सिंह ने बलिया कोर्ट में भरण-पोषण का केस फाइल किया।

ज्योति सिंह का रोते हुए वीडियो वायरल

5 अक्टूबर को ज्योति सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह रोते हुए कह रही थीं-

मुझे पवन सिंह के घर से जाने को कहा गया, मुझे घर से निकालने के लिए पुलिस बुलाई गई। यह आदमी मेरी जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे इस घर में रहने का पूरा हक है।

इसके बाद ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर की।

“पवन जी, मुझे आपसे बात करनी है। आप मीडिया के सामने आइए, मैं भी मीडिया के सामने अपनी बात रखूंगी।”

पवन सिंह ने तोड़ी चुप्पी

वायरल वीडियो के बाद पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी और ज्योति सिंह के आरोपों को निराधार और सोची-समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि वह अब तक चुप थे, लेकिन “एकतरफा कहानी” बताई जा रही है। पवन ने बताया-

“ज्योति जी कल सुबह जब मेरे घर आईं, तो उनके साथ उनके भाई, बहन जूही सिंह और सोशल मीडिया प्रभारी थे। मेरे तरफ से रितिक और धनंजय थे। आते ही उन्होंने कहा कि जब तक तलाक का मामला क्लियर नहीं होता, वह यहां से नहीं जाएंगी। जब माहौल बिगड़ने लगा, तो मैं अपने काम से बाहर चला गया। दो घंटे बाद मैंने उनका वीडियो देखा जिसमें वो मेरे ऊपर आरोप लगा रही थीं।”

पवन सिंह के तीखे सवाल

पवन सिंह ने कई सवाल उठाए। पहला, अगर मैं मिलना नहीं चाहता था, तो मुलाकात कैसे होती? दूसरा, पत्नी के रूप में यह अपनापन अब क्यों दिखा रही हैं? तीसरा, चुनाव से ठीक पहले क्यों?”

उन्होंने यह भी दावा किया कि ज्योति के पिता ने मुझसे कहा था कि आप मेरी बेटी को विधायिका बना दीजिए, बाद में तलाक दे दीजिएगा।

मर्द का दर्द कोई नहीं देखता

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होकर पवन सिंह बोले-

“मैं भी इंसान हूं, थक जाता हूं। महिलाओं के आँसू सबको दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता। पारिवारिक बातें कमरे में होनी चाहिए, कैमरे पर नहीं।”

सुलह की गुंजाइश खत्म

पवन सिंह ने कहा- “हमारा केस तीन साल से चल रहा है। अब बात कोर्ट तक पहुंच चुकी है। कोर्ट जो कहेगी वही मान्य होगा। इतने अपमान के बाद अब कोई सुलह संभव नहीं।” उन्होंने आगे कहा –

“आप विधायिका बनने के लिए जितना गिरना है गिरिए, लेकिन मैं अपनी मर्यादा से बाहर नहीं जाऊंगा। मैं आज जो कुछ हूं, जनता के बदौलत हूं। क्या मैं जानबूझकर अपनी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊंगा? जनता मेरे लिए भगवान है।”

पवन की पहली पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने साल 2014 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलम डिप्रेशन से जूझ रही थीं, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया था। नीलम के गुजरने के बाद पवन ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की थी ।

अब आगे क्या?

पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला अब कोर्ट में विचाराधीन है। दोनों पक्षों की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं। बिहार में चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। फ़िलहाल ज्योति और पवन सिंह का आपसी मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। अब देखना यह होगा कि अदालत इस विवाद पर क्या फैसला देती है और क्या दोनों के बीच कभी कोई सुलह की गुंजाइश बाकी है?

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment