---Advertisement---

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा को हराकर BJP ने बचाई साख; BSP की गैरमौजूदगी में कैसे त्रिकोणीय हुई लड़ाई

---Advertisement---

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने 61710 वोटों से जीत लिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत कुमार चुनाव हार गए हैं। उन्हें कुल 61710 वोट मिले हैं। जबकि चंद्रभानु के खाते में कुल 146397 वोट आए।

सपा ने खोई अपनी जमीन, भाजपा ने बचाई साख
इस तरह समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर में अपनी जमीन खो दी है। तो वहीं लोकसभा चुनाव में फैजावाद सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी ने इस उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा कुछ हद तक वापस पा ली है।

बसपा की गैरमौजूदगी में भी मुकाबला त्रिकोणीय रहा
हालांकि बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था, लेकिन फिर भी यहां मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिला। बसपा के बजाय आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के संतोष कुमार ने चुनाव लड़ा था। वो तीसरे पायदान पर रहे और कुल 5459 वोट अपने नाम किए।

आखिर क्यों कराने पड़े चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, लेकिन सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ा और वो जीत गए। इसके बाद उन्होंने मिल्कीपुर सीट को छोड़ दिया। तब से यह खाली थी।

बीजेपी की नाक का सवाल कैसे बना
लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को हराया था। आपको बता दें कि लल्लू सिंह इस सीट से लगातार दो बार सांसद रहे थे।

इसके साथ ही भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। ऐसे में फैजाबाद सीट का भाजपा के हाथ से निकलना बड़ी असफलता माना गया। इसके इतर विपक्षी दलों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसे थे।

सपा-भाजपा ने जमकर प्रचार अभियान चलाया
इस हार के बाद भाजपा और सपा दोनों ने अपने तंत्र लगा दिए और जमकर प्रचार अभियान चलाए गए। भाजपा की तरफ से खुद योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली। इसके साथ ही कई बड़े नेता यहां प्रचार अभियान में डटे रहे।

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने तंत्र लगा दिए। खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव ने यहां रोड शो और रैली करके जनता को अपनी ओर खींचने की हर संभव कोशिश की।

 

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment