---Advertisement---

BJP ने शेयर की पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी Ghibli इमेज; एक्स पर शुरू हुआ डिजिटल वॉर

---Advertisement---

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सोशल मीडिया में इस हमले से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके मुताबिक चरमपंथियों ने वहां मौजूद टूरिस्ट से नाम पूछा और मुस्लिम नाम ना होने पर उस शख्स को गोली मार दी।

नाम और धर्म से जुड़ा एक अन्य दावा भी किया जा रहा है। आतंकियों ने पर्यटकों से पहले नाम पूछा, फिर धर्म और उसके बाद जबरन कलमा पढ़ने के लिए कहा। वहां मौजूद लोगों में जिसने कलमा नहीं पढ़ पाया या फिर हिचकिचाए, आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया।

इस तरह के दावों के बाद भाजपा छत्तीसगढ़ के एक्स अकाउंट द्वारा एक ट्वीट किया गया, जिसमें आतंकी हमले से जुड़ी Ghibli इमेज शेयर की गई है। इस पोस्ट के होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डिजिटल वॉर शुरू हो गया है। पोस्ट में शेयर की गई Ghibli इमेज को लेकर यूजर भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला में अब तक 28 की मौत; मोदी की दो टूक, गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे

छत्तीसगढ भाजपा द्वारा शेयर की गई यह Ghibli इमेज आज हुए आतंकी हमले से जुड़ी है। पहाड़ों की गोद में एक शख्स जमीन पर अचेत पड़ा है और उसके पास एक महिला बैठी है। इस इमेज पर लिखा है- धर्म पूछा, जाति नहीं। इसके बाद कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि धर्म पूछा जाति नहीं… याद रखेंगे।

मोलिटिक्स इंडिया के एडिटर नीरज झा ने लिखा निहायत घटिया ट्वीट! वहीं खुरपेंच नामक एक्स अकाउंट ने सवाल करते हुए लिखा, सुरक्षा में चूक कैसे हुई ये कभी नहीं पूछेंगे।

डॉ. मिराज हुसैन नामक अकाउंट ने लिखा- थोड़ी तो शर्म कर लो बीजेपी वालों, लाशों पर भी राजनीति करोगे। ममता राजगढ़ नामक यूजर ने लिखा- लाश नहीं देखी.. दर्द नहीं देखा। घिबली आर्ट बना दी। कहाँ गई संवेदनशीलता ? याद रखेंगे।

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फ़ायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!

यह खबर भी पढ़ें- सीरिया में नरसंहार: महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर घुमाया; गोलीबारी में 1000 से अधिक लोगों की मौत

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment