साल 2025 के बीते छह महीनों में कुछ एवरेज तो कुछ ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फ़िल्म रिलीज़ हुईं। इस साल जितनी भी हिन्दी फ़िल्म आईं सबने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। बड़ी हो या छोटी हर फ़िल्म ने सिनेमाघरों में ऑडियंस के दिल जीते। इससे ये तो साफ नजर आ रहा है कि बॉलीवुड के लिए साल 2025 अभी तक बेहतर रहा है और साथ ही 2025 के आने वाले छह महीनों में आने वाली फिल्मों के लिए भी मज़बूती नींव तैयार हो गई है।
जनवरी 2025 से जून 2025 तक बॉलीवुड में कुल 23 हिन्दी फिल्म रिलीज़ हुईं। इनमें भले ही कुछ छोटी, कुछ बड़ी तो कुछ चुनिंदा ऑडियंस के लिए थीं पर सबने अच्छा प्रदर्शन किया। इन 23 हिन्दी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिलाकर लगभग 1700 करोड़ के करीब रहा। जो काफ़ी अच्छा है। पर इसमें Vicky Khausal की ‘Chhaava’ ने अकेले ही 555 करोड़ का योगदान दिया है। इसके अलावा ‘Raid 2’, ‘Housefull 5’ और ‘Sitaare Zameen Par’ (अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है) ने भी अच्छी कमाई की है।
ये भी पढ़ें: इरफान ने दिया था अनुराग को ‘मेट्रो इन दिनों’ का आईडिया
पर इनके अलावा कुछ ऐसी भी बॉलीवुड फ़िल्म हैं जिनसे जनता को बहुत उम्मीद थी पर बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा, जैसे Salman Khan की ‘Sikandar’, Sunny Deol की ‘Jaat’ और Akshay Kumar की ‘Kesari Chapter 2’।
अब बचे बाकी छह महीनों में कुछ बड़ी फ़िल्म रिलीज़ होने वाली हैं, जिनसे जनता और मेकर्स दोनों को ही बहुत उम्मीद है। अगर आने वाली ये फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं तो साल 2025 बॉलीवुड में लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में सलमान की सुल्तान का तोड़ा रिकॉर्ड
बचे छह महीनों में ‘War 2’, ‘Jolly LLB 3’, ‘Thama’, Param Sundari’, ‘Metro In Dino’, ‘Son of Saardar 2’, ‘Kantara Chapter 1’, ‘Lahore 1947’ जैसी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होंगीं। बस अब देखना बाकी है कि बॉक्स ऑफीस पर ये फ़िल्म कैसा प्रदर्शन करेंगीं।