---Advertisement---

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस के मुफ्त वाले चुनावी वादे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: जानिए आप, भाजपा और कांग्रेस के मुफ्त वाले चुनावी वादे
---Advertisement---

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की रणभूमि तैयार है। आप, बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए मुफ्त वाले चुनावी वादे करने में जुटे हुए हैं। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों और झुग्गी-झोपड़ियों वालों के लिए तमाम वादे किए गए हैं।

महिलाओं के लिए किसने क्या वादा किया
दो बार से सत्ता पर काबिज आप ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तौर पर चुनाव जीतने पर महिलाओं को 2100 रुपये मासिक आर्थिक मदद मुहैया कराने का वादा किया है।

वहीं केंद्र में तीन बार से लगातार जीत दर्ज करती आ रही बीजेपी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए आप से 400 रुपये बढ़ाकर देने का वादा किया है। बीजेपी ने महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये मासिक देने का वादा किया है। कांग्रेस की तरफ से इस तरह का कोई वादा नहीं किया गया है।

गर्भवती महिलाओं और विधवा बेसहारा को क्या मिला
बीजेपी ने मातृत्व वंदना योजना के तहत हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये और 6 न्यूट्रीशनल किट देने का ऐलान किया है। इसके अलावा विधवाओं एवं बेसहारा महिलाओं की पेंशन को भी से 2500 रुपये बढ़ाकर 3000 रुपये किए जाने का ऐलान किया है।

पुजारियों-ग्रंथियों के जरिए धर्म को साधने की कोशिश
आप ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशी देने का ऐलान किया है। इसके तहत हर महीना मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। हालांकि इसके ऐलान के समय मौलवियों के वेतन रुके होने का आरोप लगा था। इसके अलावा आप के अतिरिक्त किसी भी पार्टी ने ऐसा कोई वादा नहीं किया है।

एलपीजी सिलेंडर बांटने की भी लगी होड़
बीजेपी ने वादा करते हुए कहा कि गरीब बहनों को सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी और दिवाली व होली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है।

भोजन और राशन किट भी है शामिल
बीजेपी ने दिल्ली की सभी झुग्गियों में 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन योजना को शुरू करने का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस ने भोजन को मुहैया कराने के लिए मुफ्त राशन किट भी देने का ऐलान किया है।

संजीवनी योजना के सामने 10 लाख का गणित
दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू ना करने के लिए बीजेपी, आप पर लगातार हमले करती रही है। इसका तोड़ निकालते हुए आप ने संजीवनी योजना का ऐलान किया था। इसके तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग का किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त में इलाज कराने का वादा किया है।

बीजेपी ने सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का ऐलान किया है। इसके योजना के तहत पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं बीजेपी ने ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार की तरफ से अतिरिक्त 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर मुहैया कराया जाएगा। इस तरह बीजेपी ने कुल 10 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने का वादा किया है।

बुजुर्गों के लिए बीजेपी की पेंशन
बीजेपी ने दिल्ली में बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है। बीजेपी ने 60 से 70 वर्ष के बुजुर्गों की वृद्धा पेंशन 2 हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने की बात कही है। वहीं 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाकर 3000 रुपये करने का वादा किया है।

ऑटो ड्राइवरों के लिए आप ने खोला पिटारा
आप ने ऑटो ड्राइवरों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर कराने की घोषणा की है। इसके अलावा ऑटो चालकों को यूनिफॉर्म के लिए 2500 रुपये देने की बात कही है। वहीं ड्राइवरों की बेटी की शादी के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से एक लाख रुपये देने का वादा किया गया है।

बस सेवा में विस्तार की तैयारी
अभी दिल्ली में महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री है। आम आदमी पार्टी ने इस बार बस सर्विस में छात्रों को जोड़ने का ऐलान किया है। इसके तहत छात्रों के लिए बसों में मुफ्त आवाजाही की बात कही है। वहीं मेट्रो में भी छूट दिलाने के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment