Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 लोगों के गुस्से के चलते भले ही भारत में रिलीज न हुई हो, पर उसको पाकिस्तानी जनता द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है। Haina Aamir और दिलजीत की इस जोड़ी ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने अपने ओपनिंग दिन पर ही 4.32 करोड़ PKR (1.4 करोड़) की शानदार शुरूआत कर पाकिस्तान में किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। रोचक बात ये रही कि ‘सरदार जी 3’ ने Salman Khan की 2016 में आई फिल्म ‘Sultan’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
ये भी पढ़े: हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी से फेन्स खुश
‘सरदार जी 3’ ने शुरूआती तीन दिनों में 18.1 की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस वलर्डवाइड के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़, दूसरे दिन 6.71 करोड़ और रविवार को 7.07 करोड़ की कमाई की है। लल्नटॉप के अनुसार ‘सरदार जी 3’ रिलीज के दो दिन में नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस की टॉप 12 फिल्मों में भी शामिल है। इसके साथ ही ‘सरदार जी 3’ ग्लोबल स्टेज पर आजतक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली पंजाब की तीसरी फिल्म बन गई है। पहले स्थान पर दिलजीत और Neeru Bajwa की ‘जट्ट एड जूलियट’ और दूसरे स्थान पर Gippy Garewal की ‘कैरी ऑन जट्टा’ है।
‘सरदार जी 3’ की पाकिस्तान में पॉपुलैरिटी के चलते कई शो हाउसफुल रहे। दिलजीत की फिल्म ने पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी पा लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड Ali Abbas Zafar की 2016 में बनाई फिल्म ‘सुल्तान’ के पास था। ‘सुल्तान’ में सलमान ख़ान के आलावा Anushka Sharma और Randeep Hooda थे। ‘सुल्तान’ ने पाकिस्तान में 3.4 करोड़ PKR की ओपनिंग पाई थी। जो इंडियन करंसी में 1.02 करोड़ थी। ‘सरदार जी’ 3 ने 3.5 PKR की ओपनिंग पाई है। जो इंडियन करंसी में 1.05 करोड़ से भी ज्यादा होता है।
ये भी पढ़े: TVF Metropolitan Review: बड़े शहर की छोटी पर ज़रूरी समस्याएँ को दिखाती सीरीज
‘सरदार जी 3’ को ले कर विवाद पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। आतंकी हमले के तुरंत बाद इंडिया में पाकिस्तानी एक्टर्स पर पाबंदी लगा दी गई। ‘सरदार जी 3’ के मेकर्स ने हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट किया था, जिसका सीधा असर फिल्म पर पड़ा। लोग मेकर्स के निर्णय को लेकर खूब गुस्सा थे। इसके चलते काफी बवाल भी हुआ। फिर लोगों को लगा कि मेकर्स हानिया आमिर को फिल्म से अलग कर देंगे, पर जब दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर पोस्ट किया तो उसमें हानिया लीड रोल में नजर आई। इसके चलते लोग नाराज हो गए और दिलजीत को ‘गद्दार’ भी कहने लगे। इस विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज के अपने फैसले को टाल दिया और फिल्म को 27 जून को विदेशी ऑडियंस के लिए रिलीज कर दिया।