Hera Pheri 3 को ले कर बीते कई हफ्तों से खबर चल रही थी की बाबू भईया यानी Paresh Rawal ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है। फिर अपडेट आया कि Akshay Kumar ने परेश के फिल्म छोड़ने पर उनपर लीगल केस कर दिया है। इन सब खबर के चलते लोगों को लगा की हेरा फेरी 3 कभी भी बनने वाली नहीं है, जिसके चलते फेन्स एक बार फिर निराश हो गए थे। पर परेश ने फेन्स को खुद गुड न्यूज दी कि अक्षय और उनके बीच सब ठीक हो गया है। और सबसे बड़ी बात की वो हेरा फेरी 3 में वापसी कर रहे हैं।
हिमांशु मेहता के साथ हुए परेश के पॉडकास्ट में इस कन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि
“कन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है। जब कोई चीज़ लोगों को इतनी भाती है तो आपको एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी पड़ती है। ऑडियंस के लिए ये हमारी जिम्मेदारी है। ऑडियंस बैठी है, आपको इतना प्यार करती है। ऐसे में आप चीजों को नज़रआंदाज़ नही कर सकते। मेहनत करके उनको दो। तो मेरा ये है कि सब साथ में आएं, मेहनत करें। और कुछ नहीं, कुछ हुआ नहीं है। हमारे बीच सब कुछ सुलझ चुका है।”
ये भी पढ़ें: “दीवार में एक खिड़की रहती थी” के लेखक विनोद कुमार शुक्ल को मिला ज्ञानपीठ
ये पूछे जाने पर कि ये फिल्म सिनेमाघरों में आएगी की नही इसपर परेश कहते हैं कि
“पहले भी आने ही वाली थी। पर होता क्या है कि एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। क्योंकि वो सब क्रिएटिव लोग हैं, जैसे प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील। हम कई सालों से दोस्त हैं।”
पूरा मामला ये था कि परेश रावल ने अचानक से बिना कुछ खास वजह बताए फिल्म से खुद को अलग कर दिया था। इस सबसे नाराज हो अक्षय की कंपनी ‘केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ’ ने परेश के खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया, जिसके चलते काफी लम्बे समय तक दोनों की लीगल टीमों के बीच खींचातानी चलती रही। दोनों के वकीलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
ये भी पढ़ें: TVF Metropolitan Review: बड़े शहर की छोटी पर ज़रूरी समस्याओं को दिखाती सीरीज
गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं कहा। अक्षय अलग-अलग इंटरव्यू में यही कहते दिखे कि उनके बीच कुछ नहीं हुआ है, सब ठीक हो जाएगा। और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही। परेश से खुद कन्फोर्म कर दिया कि हेरा फेरी 3 में वो वापसी कर रहे हैं। हेरा फेरी 3 की शूटिंग 2025 में ही शुरू होने वाली है, मेकर्स चाहते हैं कि 2026 में फिल्म रिलीज़ कर दी जाए।