अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल योजनाओं की घोषणा करने में जुटे हुए हैं। पहले महिलाओं के लिए फिर ऑटो चालकों के लिए और अब बुजुर्गों के लिए नई घोषणा लेकर आए हैं। इसे संजीवनी योजना नाम दिया है। इसके तहत उन्होंने घोषणा की है कि 60 साल से अधिक उम्र के दिल्लीवासियों का इलाज मुफ्त होगा।

चुनाव जीतने पर लागू होगी संजीवनी योजना
केजरीवाल ने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि रामायण में जब लक्ष्मण मूर्क्षित हुए थे, तो हनुमान जी उनके लिए संजीवनी बूटी लाए थे। आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए मैं संजीवनी योजना का ऐलान करने जा रहा हूं। साठ साल से ऊपर के हमारे जितने बुजुर्ग हैं, उनका पूरा इलाज फ्री करवाया जाएगा। चुनाव के बाद हम इसकी योजना लेकर आएंगे और उसे पारित करेंगे। सरकारी या प्राइवेट किसी भी अस्पताल में इलाज मुफ्त होगा।
इसके तहत किसे और कितना मिलेगा लाभ
केजरीवाल ने कहा इसमें कोई बीपीएल, एपीएल, टीपीएल जैसी लिमिट नहीं होगी। सबका इलाज चाहे अमीर हो या गरीब हो, सबका इलाज मुफ्त में कराया जाएगा। इसमें कोई अपर लिमिट नहीं होगी। आपकी बीमारी पर जितना खर्चा आएगा, उसे दिल्ली सरकार वहन करेगी। केजरीवाल ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा, जिसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आपके घर हमारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन करके जाएंगे। आपको एक कार्ड देंगे, जिसे आप संभालकर रखना और चुनाव के बाद जैसे ही हमारी सरकार बनती है, ये योजना पास करके आपको बुढ़ापे में स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी आपका ये बेटा पूरी करेगा।
बुजुर्गों के लिए पहले से चल रही योजना
केजरीवाल ने बताया कि हमने श्रवण कुमार जी से प्रेरित होकर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लागू की। इसके अंतर्गत अभी तक लगभग एक लाख बुजुर्ग देश के कोने-कोने में तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। इसमें कई स्थान आते हैं; रामेश्वरम, शिरणी बाबा, अजमेर शरीफ, मथुरा वृन्दावन और अयोध्या जी जैसे काफी स्थान आते हैं। इसके लिए सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है।