---Advertisement---

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से किया दूर; RJD से 6 साल के लिए निष्कासित

तेजप्रताप यादव
---Advertisement---

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए अपने बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी।

दरअसल लालू प्रसाद ने यह फैसला तब लिया है, जब शनिवार को उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था जिसमें कहा गया है कि वह अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ पिछले 12 साल से रिलेशन में हैं और वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हालांकि देर रात उन्होंने एक और पोस्ट किया और कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

तेज प्रताप यादव की आईडी से शेयर की गई पोस्ट।
फेसबुक पर तेज प्रताप यादव की आईडी से शेयर की गई पोस्ट।
नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना संघर्ष को करता है कमजोर : लालू 

तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके लिखा है- “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है।

यह भी पढें: बिहार के 117 स्कूलों में 544 शिक्षक, मगर स्टूडेंट एक भी नहीं; जानिए राज्य की बदहाल शिक्षा व्यवस्था

6 साल के लिए पार्टी और परिवार से किया दूर 

लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

लोकजीवन में लोकलाज का सदैव रहा हूं हिमायती

उन्होंने तेज प्रताप के बारे में यह भी लिखा है कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लालू प्रसाद  पार्टी और परिवार के बारे में लिखते हुए कहा है कि लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।

तेजस्वी यादव ने बताया निजी मामला
तेज प्रताप यादव को लेकर किए गए लालू यादव की एक्स पोस्ट पर तेजस्वी ने कहा कि जहां तक मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्र अध्यक्ष ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके अपनी भावनाओं को रख दिया है और इस पर वह कुछ नहीं कहेंगे। वे निर्णय लें कि उनके लिए क्या सही है, क्या गलत। तेजस्वी ने कहा कि मुझे यह बिलकुल पसंद नहीं है और न ही ऐसी चीजों को हम बर्दाश्त करते हैं। मैं अपना काम कर रहा हूं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, वो एडल्ट हैं और उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा अधिकार है।
उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की निजी जिंदगी के बारे में उन्हें भी जानकारी मीडिया के जरिए ही मिलती है। वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, ये वो किसी से पूछकर नहीं करते हैं, हमें भी आपके माध्यम से ही पता चला है।

यह भी पढें: प्रशांत किशोर ने जातिगत जनगणना को बताया ‘उन्माद फैलाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला’

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment