बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बसपा अध्यक्ष मायावती ने यूपी की वर्तमान भाजपा सरकार का आभार जताया। इसके साथ ही सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए कामों की आलोचना करते हुए अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा- “बसपा वर्तमान राज्य सरकार की बहुत-बहुत आभारी है।”
समर्थकों ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड
कार्यक्रम में आए समर्थकों को मंच से संबोधित करते हुए मायावती ने कहा- “बसपा सरकार द्वारा कांशीराम जी के सम्मान में निर्मित किए गए अति भव्य स्मारक के कुछ हिस्सों की कई समय से मरम्मत नहीं हुई है। लेकिन, अब यहां मरम्मत का अधिकांश कार्य पूरा हो जाने के साथ इस बार आप लोगों ने अपना पिछला खुद का सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए यहां लाखो-लाखों की संख्या में इस स्थल पर मान्यवर श्री कांशीराम जी को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं।”
मायावती ने क्यों जताया भाजपा का आभार?
मायावती ने आगे कहा- “बसपा वर्तमान राज्य सरकार की बहुत बहुत आभारी है। इसलिए आभारी है, क्योंकि इस स्थल को देखने वाले लोगों के टिकटों का एकत्र किया गया पैसा पूर्व की रही सपा सरकार की तरह वर्तमान की भाजपा राज्य सरकार ने इसे दबाकर नहीं रखा है। बल्कि पार्टी के आग्रह करने पर इसकी मरम्मत करने पर पूरा खर्च किया है।”
टिकट का पैसा स्मारकों के रखरखाव पर होना था खर्च
इस संबंध में आपको बताना चाहती हूं, जब यूपी में हमारी सरकार थी और मान्यवर कांशीराम के आदर सम्मान में ये जो विशाल स्मारक स्थल जब बनाया गया था, तो उसी समय हमारी सरकार ने व्यवस्था की थी कि देखने वालों के लिए टिकट की व्यवस्था करेंगे और इसकी मद पर जो पैसा आएगा, उसे किसी पर खर्च करने के बजाय जितने भी यूपी की राजधानी लखनऊ में स्मारक बने हैं, उसके रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा।
सपा सरकार ने टिकटों का पैसा दबाकर रखा
मायावती ने निराशा जाहिर करते हुए आगे कहा- “लेकिन, दुख की बात यह है कि जब यहां सपा की सरकार थी, तो उस सरकार ने इस टिकट का पैसा दबाकर रखा। इस स्मारक के रखरखाव में एक पैसा भी खर्च नहीं किया। और हालत बड़ी जर्जर हो गई थी स्थलों की। तब मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को चिट्ठी के जरिए रिक्वेस्ट किया, कि देखने वालों की टिकटों का पैसा काफी तादात में एकट्ठा हो गया है, उसे इसके रखरखाव में लगाया जाए।”
भाजपा का आभार और सपा को लिया आड़े हाथ
इस मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने दिखवाया और हमें वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों का आया है, वो दूसरी जगहों पर न लगाकर इसके रखरखाव में लगाएंगे। इसलिए हमारी पार्टी उनकी आभारी है। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की जब यूपी में सरकार थी, तो उन्होंने इसके रखरखाव पर कोई खर्च नहीं किया और टिकटों का भी पैसा दबाकर रख लिया।