नेपाल में युवा खूंखार होकर सड़कों पर डोलते हुए आगजनी और मार-काट मचा रहे हैं। हिंसक युवकों ने पूर्व पीएम के आवास को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उनकी पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। 4 बार पीएम रहे केपी शर्मा ओली ने स्थिति की भयानकता को देखते हुए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
ओली ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा- उन्हें उम्मीद है कि यह कदम “राजनीतिक समाधान और समस्याओं के हल” की ओर मदद करेगा। ये इस्तीफा तब आया जब प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम झलनाथ खनाल, वर्तमान पीएम केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और गृह मंत्री के आवासों पर आगजनी और तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी।
बेकाबू भीड़ पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर की तरफ बढ़ी और उसे आग के हवाले कर दिया। हमले के दौरान उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार घर के अंदर मौजूद थीं। इस हादसे में उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें- नेपाल में सोशल मीडिया बैन से Gen Z का प्रदर्शन, संसद में घुसी भीड़; गोलीबारी में अब तक 17 की मौत
अराजकता लगातार फैलती ही जा रही थी। शीर्ष नेताओं के आवासों को आग के हवाले करने के बाद हिंसक भीड़ ने संसद भवन में आग लगा दी। आक्रोशित युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके आवास में घुसकर पीटा।
वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास प्रदर्शनकारियों ने घेरने के बाद जमकर पीटा। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मार रहा है।
आपको बताते चलें कि काठमांडू और उसके आसपास के इलाकों में भड़की हिंसा और आगजनी में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया बैन के बाद शुरू हुआ आंदोलन, लोकतांत्रिक अधिकारों और भ्रष्टाचार के खिलाफ भी एक बड़ा आंदोलन बन गया है।