भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागकर जमकर तबाही मचाई है। इस एयर स्टाइक को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अंजाम दिया है। बताया जा रहा है इस नाम के चुनने के तार पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े हुए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की बर्बरता से हत्या कर दी थी।
आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों के सामने चुन-चुनकर पुरुषों को मौत के घाट उतारकर उनसे उनका सुहाग छीन लिया था। इस नाम को चुनने के पीछे की वजह, आतंकियों को सख्त संदेश देना है कि उन्होंने भारत की बेटियों और माताओं के सिंदूर उजाड़े हैं। आज वही ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद को खत्म कर देगा।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आंतकवादियों ने 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक को मौत के घाट उतार दिया था। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि यह ऑपरेशन उसी हमले की प्रतिक्रिया है। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाक सीमा में घुसे बिना ही हमले को अंजाम दिया है और आतंकी सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मसूद अजहर के मदरसे पर भी 4 हमले हुए हैं।