भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल के हमलों से बर्बाद कर दिया है। भारत के इस एक्शन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चालाकी भरा बताया है। इसके साथ ही शहबाज ने भारत को जोरदार जवाब देने की धमकी भी दी है।
शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जोरदार जवाब दे रहा है।
पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना ऊंची है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उसके नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
यह खबर भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर, भारत ने क्यों चुना यह नाम; जानिए पहलगाम हमले से क्या है संबंध?
आपको बताते चलें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने की बात कही गई है।
मंत्रालय के अनुसार, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, जो बर्बर पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और संयमित जवाब है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी बुनियादी ढांचे के ठिकानों पर लक्षित हमले किए गए। इसमें सीमा पार आतंकी योजना की जड़ों को निशाना बनाया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुँचाया गया है। भारत ने नपे-तुले और गैर-उग्र दृष्टिकोण से इस एक्शन को अंजाम दिया है। यह ऑपरेशन अनावश्यक उकसावे से बचते हुए अपराधियों को जवाबदेह ठहराने के भारत के संकल्प को रेखांकित करता है।
यह खबर भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर बरसाईं मिसाइलें