---Advertisement---

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़: अफरा-तफरी के बीच 30 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

---Advertisement---

प्रयागराज महाकुंभ में आज सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर भगदड़ हो गई है। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने और करीब 30 लोगों के मरने की बात सामने आई है। सरकार ने हर एक मृतक को 25-25 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की हुई मौत

बताया जा रहा है कि रात करीब एक बजे भीड़ बेकाबू हो गई और अचानक से धक्का-मुक्की होने लगी। भगदड़ से हालात नियंत्रण के बाहर हुए और अफरा-तफरी के बीच कई लोग बैरिकेडिंग तोड़कर एक-दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ गए। इससे 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे में अब तक 30 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। हालांकि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

पहले रद्द हुआ शाही स्नान, मगर फिर हुआ ये बदलाव

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ के चलते प्रशासन ने अखाड़ों से शाही स्नान रद्द करने का अनुरोध किया था। इसके बाद आज मौनी अमावस्या के दिन होने वाले अमृत स्नान को सभी 13 अखाड़ों ने रद्द कर दिया था, लेकिन अखाड़ों की बैठक के बाद खबर सामने आई है कि आज स्नान होगा मगर समय में कुछ बदलाव करके संपन्ना कराया जाएगा। अखाड़ों की तरफ से कहा गया है कि हम जुलूस नहीं निकालेंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि साधु संतो के स्नान वाले घाट धीरे-धीरे खाली होने लगे हैं। इसलिए शाही स्नान की अखंड परंपरा नहीं टूटेगी, बल्कि केवल स्नान का क्रम बदलेगा।

संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें

इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।

कहीं भी गंगा स्नान करें तो पुण्य मिलेगा

इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत श्री हरि गिरि महाराज की श्रद्धालुओं से अपील सामने आई है। उन्होंने गंगा स्नान करने पहुंचे भक्तों से कहा है कि आज मौनी अमावस्या के मौके पर कहीं भी गंगा स्नान करें तो पुण्य मिलेगा। आप जहां भी गंगा किनारे नहाएंगे, चाहे प्रयागराज की सीमा हो या सीमा के बाहर किसी अन्य शहर काशी या पूरे भारतवर्ष में कहीं भी, आपको पूर्ण पुण्य और अमावस का लाभ मिलेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु वहीं स्नान करके लाभ लें और अपने घर के लिए प्रस्थान करें।

बैरिकेड फांदने से श्रद्धालु हुए घायल, सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ के मुताबिक आज प्रयागराज में करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। और इन श्रद्धालुओं द्वारा संगम नोज की तरफ जाने के कारण भारी दवाब बना हुआ है। सीएम के बयान के अनुसार रात करीब 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर, जहां अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बैरिकेड किए गए थे, वहां बैरिकेड्स को फांदकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में पहुंचाकर उपचार आदि की व्यवस्था की गई है। इनमें से कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment