---Advertisement---

तेजस्वी यादव के कड़वे बोल, अमित शाह को बताया ‘नालायक गृह मंत्री’- किस बात पर भड़के RJD नेता?

---Advertisement---

बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की कड़वी बयानबाजी सामने आई है। तेजस्वी यादव ने हमलावर होते हुए कहा, नालायक गृह मंत्री हैं अमित शाह। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इलेक्शन कमीशन पर भी सीधा निशाना साधा।

नालायक गृह मंत्री हैं अमित शाह

तेजस्वी यादव ने ये बयान बिहार तक पर बातचीत के दौरान दिया है। इंटरव्यू में जब तेजस्वी से अमित शाह के बयान के बारे में पूछा गया कि तेजस्वी और राहुल बांग्लादेशियों को वोट दिलाना चाहते हैं, इसलिए यह यात्रा निकाल रहे हैं। इस सवाल पर तेवर कड़े करते हुए तेजस्वी बोले-

नालायक गृह मंत्री हैं अमित शाह। 11 साल से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं फिर भी यदि घुसपैठियों आया और तेजस्वी पर कार्यवाही नहीं किया तो नालायक ही न इसको कहेंगे।

इसे भी पढ़िए- भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ लाइव शो में की बदसलूकी

तेजस्वी का दावा- बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं

अमित शाह पर हमलावर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इलेक्शन कमीशन पर भी सीधा निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि जब 11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है और 20 साल से बिहार में एनडीए की सत्ता है, तब भी अगर घुसपैठिए आ रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है? तेजस्वी ने यहां तक दावा किया-

बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है, बल्कि गुजरात का वोटर बीकू भाई बिहार में बैठकर वोट डाल रहा है।

इलेक्शन कमीशन भाजपा का प्रकोष्ठ है
इलेक्शन कमीशन और बीजेपी पर तंज कहते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन पूरी तरह से भाजपा के प्रकोष्ठ के रूप में काम कर रहा है। इलेक्शन कमीशन का भाजपा के साथ क्या डील है, क्या मंशा है, यह बात देश की जनता सब जानती है। इलेक्शन कमीशन जिनका काम सिर्फ चुनाव कराना होना चाहिए वोटर सुधरे इसके लिए काम करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए- 16 दिन, 23 जिले, 1300 किमी: वोटर अधिकार यात्रा से खोई जमीन तलाशती कांग्रेस

घुसपैठियों पर पीएम से हो सवाल
सुप्रीम कोर्ट में इलेक्शन कमीशन बताए कि कितने घुसपैठियों आए हैं और अगर नहीं हैं तो फिर पीएम झूठ क्यों बोल रहे हैं? क्योंकि इलेक्शन कमीशन ने अपने एफिडेविट में बताया कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है। इसकी कोई कैटेगरी नहीं है। अगर इलेक्शन कमीशन के पास इसका कोई उत्तर नहीं है तो फिर प्रधानमंत्री मोदी झूठ कैसे बोल रहे हैं और यदि झूठ बोल रहे हैं तो फिर इस पर मीडिया को सवाल पूछना चाहिए।

BSF और पुलिस किसके कंट्रोल में है?

बॉर्डर से कोई यदि उसे पर से इस पर हो रहा है तो। बीएसएफ किसके कंट्रोल में है, पुलिस किसके कंट्रोल में है, 20 साल से बिहार में सरकार किसकी है, 11 साल से केंद्र में सरकार किसकी है फिर भी घुसपैठियों कैसे आ रहा है? कश्मीर में आतंकी आकर हमारे लोगों को मार देता है, वह किसकी जिम्मेदारी है?

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment