---Advertisement---

रजनीकांत की Coolie में दिखेगा आमिर खान का कैमियो; दुनिया के 100 देशों में रिलीज की तैयारी

---Advertisement---

Aamir Khan की ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म के कुछ हफ्ते बाद ही Lokesh Kanakaraj और Rajinikanth की Coolie फिल्म के एक पोस्टर में आमिर दिखाई दिए, जो जनता के बीच कुछ दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। Coolie फिल्म से लगातार कुछ न कुछ नए अपडेट आ रहे हैं।

‘Coolie’ फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होनी है। उससे पहले जनता के बीच इसका अच्छा बज़ तैयार किया जा रहा है। अब खबर है कि रजनीकांत की ‘Coolie’ फिल्म नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है। फिल्म के मेकर्स ओवरसीज़ के 100 देशों में फिल्म को रिलीज करने का सोच रहे हैं। अगर सब ठीक रहा तो Coolie पहली इंडियन फिल्म बन जाएगी जो ओवरसीज़ के करीब 100 देशों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: इरफान ने दिया था अनुराग को ‘मेट्रो इन दिनों’ का आईडिया

फिल्म 14 अगस्त को देश और विदेश के सिनेमाघरों में आनी है। ओवरसीज़ फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी Hamsini Entertainment ने ‘Coolie’ के ओवरसीज़ राइट्स खरीदे हैं। इंडिया से बाहर जिन जिन देशों में Coolie फिल्म दिखाई जाएगी, उसे ये कंपनी ही डिस्ट्रिब्यूट करेगी। न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनी ‘Coolie’ फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना चाहती है, जिसके लिए उनकी कुछ खास प्लानिंग चल रही है।

इस कंपनी ने पहले Vijay Thalapathy की फिल्म The Greatest of All Time का ओवरसीज़ डिस्ट्रिब्यूशन किया था। साथ ही Jr. NTR की Devara फिल्म का 90 देशों में डिस्ट्रिब्यूशन भी किया था। अगर रिपोर्टस की माने तो अब एक कदम आगे बड़ कर ये कंपनी रजनीकांत की ‘Coolie’ फिल्म को 100 देशों में रिलीज करने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा कुछ होता है तो ‘Coolie’ इंडिया की अभी तक की सबसे बड़ी ओवरसीज़ रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: दिलजीत की ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में सलमान की सुल्तान का तोड़ा रिकॉर्ड

हालांकि, फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है। लेकिन कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट्स ज़रूर आई थी कि ‘Coolie’ के तमिल राइट्स बहुत ज्यादा दाम में किसी कंपनी ने खरीद लिए हैं। इतने डिमांड मे रहने की कई वजहें हैं। पहली तो विश्व में रजनीकांत की हार्ड कॉर फैन फॉलोइंग। दूसरी, लोकेश कनगराज के साथ उनका पहला कोलैबरेशन और तीसरी आमिर सितारे जमीन के बाद इस फिल्म में हाई-वोल्टेज कैमियो।

ख़ैर, ‘Coolie’ में रजनीकांत के साथ ही नागार्जुन, सत्यराज, उपेन्द्र, साहिर और श्रुति हासन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। मेकर्स के मुताबिक कुली फिल्म की कहानी गोल्ड स्मगलिंग पर आधारित होगी, जिसका नाता दूर-दूर तक लोकेश के यूनिवर्स से नहीं है। इसके बाद लोकेश आमिर के साथ भी एक बड़ी फिल्म पर काम करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment